profilePicture

घर बैठे देख पायेंगे एफआइआर

अपडेट हो रहा िवभाग. नगर व दलसिंहसराय थाने हुए ऑनलाइन समस्तीपुर : हाइटेक हो रहे अपराधियों को देख पुलिस भी अपने को अपडेट कर रही है. अपराधियों की सूचना तुरंत देश भर में लोग जान सके इसके लिए थानों को ऑनलाइन किया जा रहा है. सर्वप्रथम जिले के नगर व दलसिंहसराय थाने को ऑनलाइन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 8:38 AM
अपडेट हो रहा िवभाग. नगर व दलसिंहसराय थाने हुए ऑनलाइन
समस्तीपुर : हाइटेक हो रहे अपराधियों को देख पुलिस भी अपने को अपडेट कर रही है. अपराधियों की सूचना तुरंत देश भर में लोग जान सके इसके लिए थानों को ऑनलाइन किया जा रहा है.
सर्वप्रथम जिले के नगर व दलसिंहसराय थाने को ऑनलाइन कर दिया गया है. उक्त दोनों थानों में दर्ज होने वाली एफआइआर आप घर बैठे-बैठे देख पायेंगे. हालांकि, इसके लिए लोगों को स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की साइट पर जाना होगा. साइट खोलने के बाद लोगों को इनबॉक्स में बिहार के सभी जिले मिलेंगे. लोग जिस जिले और थाने की जानकारी लेना चाहेंगे वह उस जिले को क्लिक कर संबंधित थाने को क्लिक कर जानकारी ले सकेंगे. सूत्रो ने बताया कि शुरुआती दिनों में अभी सिर्फ एफआइआर की कॉपी ऑनलाइन डाली जा रही है.
आने वाले दिनों में क्षेत्र में अपराधियों की सूची, फरार लोगों की जानकारी के साथ ही अपराध का रिकार्ड भी उपलब्ध होगा.
जीआरपी, मुफस्सिल व रोसड़ा समेत अन्य थाने होंगे ऑनलाइन : पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रथम चरण में नगर व दलसिंहसराय थाने को ऑनलाइन कर दिया गया है.
दोनों थानों में दर्ज होने वाली एफआइआर की कॉपी ऑनलाइन डाली जा रही है. सूत्रों ने बताया कि इसके बाद जिले के मुफस्सिल,
रोसड़ा, विभूतिपुर,पूसा आदि थानों के साथ-साथ जीआरपी थाने को भी ऑनलाइन किया जायेगा, ताकि थानों में दर्ज होने वाली एफआइआर
आदि की जानकारी लोगों को घर बैठे-बैठे मिल जायेगी.
सूत्रों ने बताया कि इससे दो फायदें होंगे. एक तो अपराध की जानकारी देश भर में कहीं से भी प्राप्त किया जा सकेगा, वहीं पीड़ित को थाने आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
एफआइआर के अलावा गिरफ्तार व लापता लोगों को भी मिलेगी सूचना : पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहरहाल अभी समस्तीपुर नगर व दलसिंहसराय थाने में सिर्फ एफआइआर की कॉपी ऑनलाइन डाली जा रही है. आने वाले दिनों में थाना क्षेत्र से गिरफ्तार होने वाले
लोगों के अलावा क्षेत्र में लापता व अज्ञात लाशों की भी सूचना मिल पायेगी. बहुत जल्द लोग घर बैठे-बैठे थाना क्षेत्र के अपराधियों का नाम डाल कर उसका आपराधिक इतिहास की जानकारी ले पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version