Advertisement
कॉमर्स की जिला टॉपर बनी जेकेपी की अलका
बिहार बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं के परिणाम घोषित कर दिये हैं. जिले के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. रिजल्ट निकलने के बाद विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. उनकी आंखों में खुशी चमक रही थी. ऐसा मालूम हो रहा था मानों इस कामयाबी ने उनके अरमानों को […]
बिहार बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं के परिणाम घोषित कर दिये हैं. जिले के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. रिजल्ट निकलने के बाद विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. उनकी आंखों में खुशी चमक रही थी. ऐसा मालूम हो रहा था मानों इस कामयाबी ने उनके अरमानों को पंख लगा दिये हों. सभी अपने दोस्तों के संग कामयाबी की खुशियां बांट रहे थे. शिक्षक व अभिभावक इनकी खुशी में शरीक हुए. इस दौरान सेल्फी का खूब दौर लंबे समय तक चला. हर कोई इस यादगार पल को मोबाइल में सुरिक्षत कर रहा था.
गुरुकुल के श्रवण को मिले 407 अंक
समस्तीपुर. गुरुकुल के निदेशक सौरभ चौधरी भी विद्यार्थी के साथ जश्न में शामिल हुए. अब वे अपनी मंजिल की तलाश में लग जायेंगे. इस मौके पर निदेशक ने कहा कि गुरुकुल के प्रतिभा ने एकबार फिर मेधा का परचम लहराकर बेहतर परिणाम दिया है. बता दें कि इस संस्था के 90 फीसदी छात्रों ने सफलता अर्जित कर जिले में मेधा का परचम लहराया है.
गुरुकुल टैलेंट सर्च परीक्षा ने दिलायी सफलता
खुद की मेहनत ही ज्यादा अंक दिलाती है. स्कूल में पढ़ाई का महत्व है, लेकिन ज्यादा महत्वपूर्ण होता है सेल्फ स्टडी प्रबंधन. यह कहना है सांइस स्ट्रीम में 407 अंक लानेवाले गुरुकुल के छात्र श्रवण कुमार का. वह सफलता का श्रेय गुरुकुल के निदेशक, शिक्षकों व अपने माता-पिता की प्रेरणा को देते हैं. करियर को लेकर श्रवण का कहना है कि पहले पढ़ाई पर ही फोकस करना बेहतर होगा. वह सिविल इंजीनियर बनना चाहता है. रोसड़ा के कटहरबन्नी निवासी रामसेवक महतो व सीता देवी के पुत्र श्रवण को गुरुकुल टैलेंट सर्च परीक्षा के माध्यम से एक बेहतर शैक्षणिक प्लेटफार्म मिला, जिसके माध्यम से उसने सफलता की नयी उड़ान भरी. आर्थिक रूप से विपन्न इस छात्र ने बताया जल्द ही करियर निर्धारित कर आगे की कार्ययोजना बनायेंगे
इंजीनियर बनना चाहता है जयप्रकाश
पूसा प्रखंड के ठहरा गोपालपुर निवासी दिनेश कुमार सिंह व उषा देवी के पुत्र जयप्रकाश कुमार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 403 अंक प्राप्त कर सफलता बटोरी है. जय प्रकाश ने बताया कि वह इंजीनियरिंग की तैयारी करने राह धरेगा. उसने इसे लक्ष्य मानते हुये तैयारी शुरू कर दी है. इस छात्र का कहना है कि गुरुकुल संस्था ने अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रम में सिलेबस को बेहतर ढंग से मिश्रित कर सफलता की राह छात्रों के लिए आसान बना दी है. संस्था के शिक्षकों ने बेहतर अध्ययन शैली के माध्यम से छात्रों के बौद्धिक स्तर को परखा है, जो मेधावी छात्रों को नया आयाम प्रदान करता है.
इंटर के विज्ञान संकाय में 397 अंक प्राप्त करने वाले छात्र बैद्यनाथ कुमार ने कहा कि गुरुकुल टैलेंट सर्च परीक्षा के माध्यम से उसे ऐसा शैक्षणिक वातावरण मिला जहां छात्रों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भूख पैदा की जाती है. इसी प्रतिस्पर्धा की बदौलत उसने सफलता अर्जित की है. विभूतिपुर निवासी अरुण शर्मा व सुधा देवी के पुत्र बैद्यनाथ कुमार जेई मेन की परीक्षा उत्तीर्ण कर एडवांस के परिणाम का इंतजार कर रहा है. फिलहाल कोटा में रहकर अपने कैरियर निर्माण को नयी मुकाम देने में जुटा है. छात्र ने कहा कि गुरुकुल संस्था उच्च शिक्षा के लिये छात्रों का भविष्य निर्माण करता है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अनुशासन के बल पर मेधा को नयी पहचान भी प्रदान करता है.
बैंक पीओ बनना चाहती है रश्मि
गुरुकुल की छात्रा रश्मि मिश्रा ने बताया कि लक्ष्य के मुताबिक उसे कम अंक मिले. लेकिन वह अपनी सफलता पर खुश है. उसने कहा कि यदि आप ठान लेंगे, तो कुछ भी कर सकते हैं. उसे इंटर विज्ञान में 405 अंक मिले हैं. अपनी सफलता का श्रेय गुरुकुल के निदेशक, गणित के गुरु मिनेश कुमार व माता-पिता को देती है. इसकी पीओ बनने की है. रश्मि ने गुरुकुल संस्था के अध्ययन पद्धति को अव्वल बताते हुए कहा कि यह सफलता उसे बेहतर मार्गदर्शन के बल पर मिली है. वह बैकिंग सेवा के माध्यम से देश की सेवा करना चाहती है. जिले के मुसरीघरारी निवासी राकेश मिश्रा व कुमकुम मिश्रा को अपनी पुत्री से काफी आस बंधी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement