बिहार : आर्ट्स टॉपर गणेश की गिरफ्तारी के साथ ही BJP नेता के प्रिंसिपल बेटे की भी अरेस्टिंग तय

पटना : बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार की गिरफ्तारीके साथही समस्तीपुर के चकहबीब के रामनंदन सिंह जगदीश नारायण इंटर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अभितेंद्र की गिरफ्तारी भी तयमानीजा रही है. अभितेंद्र के पिता भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और समस्तीपुर के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट पर 1985 और 1990 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 11:25 PM

पटना : बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार की गिरफ्तारीके साथही समस्तीपुर के चकहबीब के रामनंदन सिंह जगदीश नारायण इंटर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अभितेंद्र की गिरफ्तारी भी तयमानीजा रही है. अभितेंद्र के पिता भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और समस्तीपुर के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट पर 1985 और 1990 में चुनाव लड़ चुके हैं.

बिहार : इंटर आर्ट्स टॉपर गणेश गिरफ्तार, रिजल्ट स्थगित, अब नेहा होगी स्टेट टॉपर

बिहार स्कूल परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में कोई भी कसूरवार बचने नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कानून ने अपना काम शुरू कर दिया है और स्कूल की संबद्धता रद कर दी गयी है. बता दें कि चकहबीब के स्कूल के साथ शिवाजी नगर का संजय गांधी हाई स्कूल भी जांच की जद में है, जहां से 2015 में गणेश कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी.

#BIHAR : इंटर के खराब रिजल्ट पर नीतीश सरकार में शामिल RJD के इन नेताओं ने भी खड़े किये सवाल

Next Article

Exit mobile version