ग्रेड पे के लिए स्पष्ट निर्देश निर्गत हो
समस्तीपुर : जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को डीएम से मिलकर सात बिंदुओं पर वार्ता की. डीइओ व डीपीओ भी उपस्थित थे. संघ के अध्यक्ष डाॅ पवन कुमार पासवान ने बताया कि ग्रेड पे मामले में डीएम ने शिक्षा विभाग के द्वारा जारी पत्र के अनुरूप कार्रवाई करते हुए निर्देश […]
समस्तीपुर : जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को डीएम से मिलकर सात बिंदुओं पर वार्ता की. डीइओ व डीपीओ भी उपस्थित थे. संघ के अध्यक्ष डाॅ पवन कुमार पासवान ने बताया कि ग्रेड पे मामले में डीएम ने शिक्षा विभाग के द्वारा जारी पत्र के अनुरूप कार्रवाई करते हुए निर्देश निर्गत करने को कहा है. वहीं एचएम पर लगाये गये अर्थदंड मामले में डीइओ के यहां अपील करने की भी बात बतायी है. साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया.