Loading election data...

सुरजीत की हत्या के लिए एक लाख रुपये की दी गई थी सुपारी

डेढ़ माह पूर्व ढट्ठा गांव के डुमरा चौर के निकट एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 10:58 PM

रोसड़ा : डेढ़ माह पूर्व ढट्ठा गांव के डुमरा चौर के निकट एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार किये गये लोगों में रोसड़ा थाना के मर्राजीव गांव निवासी सकलदेव यादव के पुत्र प्रशांत कुमार, खैरा गांव के राजा राम महतो के पुत्र सुशील कुमार एवं मब्बी गांव के विजय कुमार के पुत्र प्रभाकर कुमार बताए गए हैं. इस संबंध में डीएसपी सोनल कुमारी ने घटना में गिरफ्तार तीनों व्यक्ति की संलिप्तता एवं कई सार्थक सूत्र मिलने का दावा किया गया है. हालांकि, घटना किस कारण से हुई है इसका खुलासा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नहीं की गई है. डीएसपी ने कहा है कि विगत 23 जून को बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी गांव निवासी राम शगुन महतो के पुत्र सुरजीत कुमार की गोली मारकर हत्या मामले का खुलासा हुआ है. बताया है कि हसनपुर थाना क्षेत्र के गोरियारी अहिलवारी गांव निवासी रामसुंदर महतो के पुत्र सुशील कुमार महतो एवं अरुण कुमार के द्वारा सुरजीत की हत्या करने के लिए प्रशांत कुमार को एक लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. उसके बाद प्रशांत कुमार के द्वारा प्रभाकर कुमार से संपर्क कर उससे यह घटना कारित करने के लिए एक पिस्टल एवं गोली ली गयी थी. घटना के दिन प्रशांत कुमार द्वारा अपने दोस्त महुली गांव के सुशील यादव के पुत्र गुलशन कुमार के साथ मिलकर सुरजीत कुमार को फोन कर दुकान के लिए जमीन दिखाने के लिए खोदावंदपुर से बुलाया गया था. उसके बाद ढट्ठा गांव में सुरजीत की हत्या कर दी गई. कहा है कि घटना में शामिल शेष बचे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने कई सार्थक सूत्र भी बताए हैं. छापेमारी पुलिस टीम में रोसड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल डीआईयू शाखा के पुनि अजीत कुमार, अपर थानाध्यक्ष आफताब आलम, सूरज कुमार, केशव कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

महिला श्रद्धालु के गले से उड़ायी सोने की चेन

समस्तीपुर: शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में सोमवार को दर्शन पूजन के लिए पहुंचीं एक महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन उड़ा ली. इस बाबत पीड़ित महिला के पिता रेलकर्मी अशोक कुमार ने स्थानीय नगर थाना में एक आवेदन देकर शिकायत की है. वहीं, दूसरी ओर आदर्शनगर के अनीश कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी पत्नी पूजन दर्शन के थानेश्वर स्थान मंदिर पहुंचीं. जहां उसके पर्स गायब हो गये. पर्स में बीस हजार रुपये और सोने का एक जोड़ी कान की बाली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version