दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के अजनौल के 30 नंबर रेलवे गुमती के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल व दो कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसे लेकर डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पुअनि रंजीत कुमार सिंह व पुलिस बल के साथ शुक्रवार की शाम छापेमारी करने निकले थे. इसी दौरान अजनौल के 29 नंबर रेलवे गुमती और 30 नंबर रेलवे गुमती के बीच एक बाइक पर बैठे तीन संदिग्ध युवक गुजर रहे थे. इसी दौरान जब पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, तो तीनों बाइक लेकर भागने लगे. भाग रहे तीनों में से पीछे बैठा एक बदमाश को पुलिस टीम ने पकड़ लिया. बाकी दोनों अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. पकड़ाये युवक से तलाशी लेने पर उसके कमर से एक लोडेड पिस्टल के साथ दो कारतूस बरामद किया गया. हिरासत में लिए गये बदमाश की पहचान ढेपुरा वार्ड संख्या 28 निवासी अमित कुमार चौधरी के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गयी है. डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मनीष कुमार ने बताया कि वह अपने छह दिसंबर शुक्रवार की रात मॉल से काम कर घर बुलाकीपुर लौटने के दौरान शंकर राम चंदन कुमार से प्राथमिक विद्यालय कमरांव के पास लूटपाट के दौरान गोली मारने की बात स्वीकार की है. मनीष ने स्वीकार किया कि वह अपने चार साथी गुदरी रोड निवासी कैलाश ठाकुर के पुत्र सूरज ठाकुर उर्फ सेठवा, अजनौल निवासी उमेश ठाकुर के पुत्र शिवम कुमार व अन्य एक साथी साथ लूटपाट करने के दौरान गोली मारी थी. उन्होंने बताया अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. वहीं, गिरफ्तार मनीष को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है