स्मॉल फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में पिस्तौल के साथ अपराधी गिरफ्तार

गत 10 जून की देर शाम थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास दो अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से दो लाख 48 हजार 6 सौ 13 रुपये लूट लिये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 11:50 PM

कल्याणपुर : गत 10 जून की देर शाम थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास दो अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से दो लाख 48 हजार 6 सौ 13 रुपये लूट लिये थे. मामले का खुलासा करते हुए एएसपी संजय पांडेय व सदर डीएसपी टू विजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया था. जिसके द्वारा दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बाइक एक पिस्टल, पांच गोली के साथ तीस हजार नगद बरामद होने की कही. पुलिस उपाधीक्षक का बताना है घटना का मास्टरमाइंड वीरेंद्र कुमार उर्फ रमन थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव का रहने वाला है. इसके साथ चकमेहसी थाना क्षेत्र के कुढवा गांव निवासी बैद्यनाथ दास का पुत्र मनोज कुमार दास एक बाइक पर सवार होकर पहले फाइनेंस कर्मी के बारे में जानकारी ली. पीछा कर रामपुर मोड़ के पास पिस्टल के बल पर रुपये से भरा बैग छीन लिया. उसके साथ मारपीट भी की गयी. इसमें जहां वीरेंद्र कुमार उर्फ रमन के पास से एक पिस्टल व तीन गोली के साथ रुपये बरामद किये गये. वहीं, मनोज कुमार दास के पास से नाै हजार नकद व दो गोली बरामद होने की बात कही गई है. बताना है कि लूट के बाद दोनों भारत माला एक्सप्रेस वे में मिट्टी भराई वाली सुनसान जगह पर पहुंच कर दोनों ने आधे-आधे पैसे बांट लिये. मामले में जीवन ए स्मॉल फाइनेंस कंपनी के कर्मी सरायरंजन थाना क्षेत्र के भरगामा गांव निवासी राहुल कुमार से इस तरह की घटना हुई थी. एसआईटी टीम में कल्याणपुर थानाध्यक्ष प्रशिक्षण डीएसपी नीतिशचंद्र धारिया, शिव कुमार यादव, अवधेश कुमार यादव, अजीत कुमार, चकमेहसी थानाध्यक्ष दिव्या ज्योति, राहुल राजहंस, संतोष कुमार, मनोज कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version