समस्तीपुर. नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित जिला परिषद मार्केट के सामने रेलवे लाइन के किनारे फुटपाथ पर लगी दुकान में बुधवार रात शाॅर्ट सर्किट से अचानक भीषण आग लग गई. इसमें आधा दर्जन फुटपाथी दुकान व दुकान के अंदर रखे सामान जलकर नष्ट हो गये. घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय अग्निशमन की टीम ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. अगलगी में करीब पांच से सात लाख रुपये क्षति का अनुमान बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब ग्यारह बजे ताजपुर रोड जिला परिषद मार्केट के सामने फुटपाथ पर लगे अस्थाई दुकानों में बिजली के शार्ट सर्किट के अचानक आग लग गई. आग की तेज लपटों में आसपास के आधा दर्जन दुकान और दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया. घटना के वक्त इसमें अधिकांश दुकानदार दुकान बंद कर अपने घर निकल गए थे. बाद में आसपास के लोगों से घटना की जानकारी मिली. अग्निपीड़ित दुकानदार दुधपुरा के कैलाश साह ने बताया कि उसने फुटपाथ पर फल की दुकान खोल रखा था. अगलगी में करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सामान की क्षति का अनुमान बताया है. वहीं भागीरथपुर के रौशन कुमार ने बताया कि फुटपाथ पर कपड़ा का दुकान था. अगलगी में करीब दो लाख रुपये मूल्य के समान जलकर राख हो गए. वहीं विक्रमपुर बांदे के चाय दुकानदार मुकेश कुमार ने सत्तर हजार, नागरबस्ती के फल दुकानदार दिलीप कुमार साह ने दो लाख, मुसापुर के फल दुकानदार ने चालिस हजार, बांदे के शृंगार दुकानदार धर्मशीला देवी ने 35 हजार रुपये के समान की क्षति बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है