23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयनगर-अमृतसर सहित एक दर्जन ट्रेनें नये साल पर रद्द

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल अंतर्गत आधारभूत संरचना से जुड़े कार्य के मद्देनजर विभिन्न स्टेशनों से ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.

समस्तीपुर : उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल अंतर्गत आधारभूत संरचना से जुड़े कार्य के मद्देनजर विभिन्न स्टेशनों से ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. जानकारी के अनुसार 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1, 3, 5 एवं 8 जनवरी को रद्द रहेगा. 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3, 5, 7 एवं 10 जनवरी को रद्द रहेगा. 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 एवं 8 जनवरी को रद्द रहेगा. 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 एवं 10 जनवरी को रद्द रहेगा. 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 1 एवं 8 जनवरी को रद्द रहेगा. 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 3 एवं 10 जनवरी को रद्द रहेगा. 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 8 जनवरी को रद्द रहेगा. 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 3 जनवरी को रद्द रहेगा. वहीं दरभंगा से 4 जनवरी को खुलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन का आंशिक समापन अंबाला में किया जायेगा. 5 जनवरी को जलंधर सिटी से खुलने वाली 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन जलंधर सिटी के बदले अंबाला से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी. सहरसा से 5 जनवरी को खुलने वाली 15531 सहरसा-अमृसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन का आंशिक समापन चंडीगढ़ में किया जायेगा. 6 जनवरी को अमृतसर से खुलने वाली 15532 अमृसर-सहरसा-जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन अमृसर के बदले चंडीगढ़ से सहरसा के लिए प्रस्थान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें