रेलवे के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल स्वाहा
समस्तीपुर रेल मंडल के पुराने स्क्रैप गोदाम के पास भीषण आग लगी. देर रात में आग लगने के बाद दमकल के दस्ते को बुलाया गया. हालांकि आग पर काबू पाने में कई घंटे का वक्त लग गया. इस दौरान आर पी एफ की टीम भी उपस्थित रही.
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के पुराने स्क्रैप गोदाम के पास भीषण आग लगी. देर रात में आग लगने के बाद दमकल के दस्ते को बुलाया गया. हालांकि आग पर काबू पाने में कई घंटे का वक्त लग गया. इस दौरान आर पी एफ की टीम भी उपस्थित रही. बताते चले की स्क्रैप गोदाम पर चिंगारी उठने के बाद तेज लहर उठी जिसके बाद पूरा इलाका आपके चपेट में आ गया. विगत कुछ साल पहले भी स्क्रैप गोदाम में आग लगी थी जिसमें करोड़ों का माल पूरी तरह जलकर खाक हो गया था.खबर प्रेषण तक दमकल आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई थी. मौके पर रेलवे के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे. अधिकारियों ने किया तटबंध का निरीक्षण उजियारपुर : प्रखंड के अंगारघाट से डढ़िया मुरियारो तक दलसिंहसराय एसडीओ प्रियंका कुमारी, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण पदाधिकारी व अंचल अधिकारी आकाश कुमार आदि अधिकारियों ने बुधवार को बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत तटबंध का निरीक्षण किया. इसमें कुछ जगहों को चिन्हित किया गया है. जहां एक जून से कार्य प्रारंभ किया जायेगा. मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद थे. बीडीओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण कल्याणपुर : प्राथमिक विद्यालय मलकौली का निरीक्षण बुधवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार ने किया. इस क्रम में पाया कि उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक काफी समय से बिना सूचना के अनुपस्थित रह रहे हैं. इसके कारण से वहां एमडीएम लगातार बंद है. पोषक क्षेत्र के लोगों ने भी कई तरह के गंभीर आरोप विद्यालय प्रधान पर लगाये. विद्यालय प्रधान मौके पर उपस्थित नहीं रहने के कारण सभी पंजियों के अवलोकन नहीं होने की भी बात बतायी. बीडीओ देवेंद्र कुमार का बताना है कि एमडीएम लंबे समय से बंद रहने के लिए कार्रवाई के साथ रिपोर्ट उपस्थित करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है