धान में दाना नहीं आने से किसानों पर टूटा आफत का पहाड़
प्रखंड की चकले वैनी पंचायत में केंद्र सरकार के माध्यम से मुफ्त दिये गये धान बीज से खेती करने वाले किसानों पर आफत टूट पड़ा है.
पूसा : प्रखंड की चकले वैनी पंचायत में केंद्र सरकार के माध्यम से मुफ्त दिये गये धान बीज से खेती करने वाले किसानों पर आफत टूट पड़ा है. बताया जा रहा है कि धान में दाने हैं. दर्जनों किसानों ने आवेदन दिया है. पीड़ित किसान लालो राम एवं फूल कुमारी देवी ने आईएआरआई कार्यालय पहुंचे. बता दें कि जुलाई में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र पूसा ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति उप परियोजना के तहत धान के प्रभेद पीएनआर 381 का मुफ्त में वितरण किया था. योजना को लेकर बिहार के दर्जन भर से अधिक जिले के किसानों के बीच धान, मूंग एवं अरहर के बीजों का वितरण कर भारतीय कृषि को मजबूत करने का एक सफल प्रयास किया गया. आवेदक ने शिकायत पत्र को आईएआरआई नई दिल्ली स्थित निदेशक को प्रेषित कर न्याय की गुहार लगायी है. हस्ताक्षर करने वालों में रामानंदन राम, रामस्वार्थ राम, सुनीता देवी, रामजी राम, फेकू राम आदि शामिल हैं. इस संबंध में संस्थान के अध्यक्ष डॉ केके सिंह का बताना है कि धान की फसल में किसान समय पर खाद-पानी नहीं देंगे, तो परिणाम अपेक्षित नहीं आयेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है