Loading election data...

समस्तीपुर सहित छह स्टेशनों पर एलइडी टीवी लगाने का बन रहा प्रस्ताव

समस्तीपुर सहित रेल मंडल के छह स्टेशनों पर एलइडी टीवी लगाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जिसे अगर स्वीकृति मिल जाती है, तो जल्द ही स्टेशनों पर 55 इंच के एलइडी टीवी प्लेटफाॅर्म पर लगे हुए नजर आयेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 5:57 PM

समस्तीपुर : समस्तीपुर सहित रेल मंडल के छह स्टेशनों पर एलइडी टीवी लगाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जिसे अगर स्वीकृति मिल जाती है, तो जल्द ही स्टेशनों पर 55 इंच के एलइडी टीवी प्लेटफाॅर्म पर लगे हुए नजर आयेंगे. समस्तीपुर के अलावा जिन स्टेशनों को इसमें शामिल किया गया है उसमे हसनपुर, दरभंगा, जयनगर व मधुबनी भी शामिल हैं. लहेरियासराय को भी इसमें रखा गया है. हर प्लेटफार्म पर दो एलइडी टीवी लगाने का प्रस्ताव है. इन टीवी के माध्यम से यात्रियों को उद्घोषणा ट्रेनों के आगमन प्रस्थान की जानकारी, रेलवे के विभिन्न नियमों की जानकारी आदि मुहैया कराई जायेगी. बताते चलें कि पटना सहित अन्य स्टेशनों पर यह सुविधा पहले ही मिल रही है. हालांकि, समस्तीपुर स्टेशन पर टीवी स्क्रिन के माध्यम से यात्रियों का न तो मनोरंजन हो पता है और न ही जानकारियां मिल पाती है. सभी जगह उद्घोषणा पैसेंजर अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से ही यात्रियों को ट्रेनों के आगमन प्रस्थान की जानकारी बोलकर दी जाती है. ऐसे में अगर इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाती है तो यहां यात्री सुविधा और भी बेहतर हो पायेगी. फिलहाल यह प्रस्ताव समस्तीपुर जंक्शन के वाणिज्य विभाग की ओर से तैयार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version