एक आधार पर मिली एक बोरी खाद, किसान मायूस
इफको केंद्र में डीएपी लेने के लिए किसानों की लाइन लग गई.
सिंघिया. प्रखंड परिसर स्थित इफको केंद्र में डीएपी लेने के लिए किसानों की लाइन लग गई. सुबह से लेकर शाम तक किसान लाइन में लगे रहे, लेकिन जरूरत के हिसाब से किसानों को खाद नहीं मिला. सैकड़ों किसानों को मायूस होकर लौटना पड़ा. इफको किसान सेवा केंद्र में सात सौ बोरी डीएपी पहुंची. खाद लेने के लिए सुबह से किसने की भीड़ लग जाती थी, लेकिन केंद्र खुलता नहीं था. जिसके कारण मंगलवार को किसान आक्रोशित होकर हंगामा किया. बुधवार को प्रभात खबर में खबर छपने के बाद इफको केंद्र को खोला गया. डीएपी का वितरण किया गया. कुछ देर बाद ही वितरण की व्यवस्था को देखकर किसान जबरदस्त हंगामा करने लगे. स्थिति यहां तक पहुंच गई कि 112 नंबर पुलिस को आना पड़ा. केंद्र प्रभारियों को वहां से गंतव्य पर ले जाकर रखा. किसान मायूस होकर घर लौट आये. जिला इफको कार्यालय से गुरुवार को अकाउंटेंट संदीप कुमार सिंह ने इफको सेवा केंद्र पहुंचकर किसानों को एक आधार कार्ड में मात्र एक बोरी डीएपी वितरित की. केंद्र प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि खाद मिलते ही वितरण शुरू कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है