ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत, सड़क जाम
मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर चौक के कोल्ड स्टोरेज के निकट एनएच 28 पर गुरुवार की शाम ट्रक की ठोकर से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सरायरंजन: मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर चौक के कोल्ड स्टोरेज के निकट एनएच 28 पर गुरुवार की शाम ट्रक की ठोकर से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया है. मृत युवक की पहचान लाटबसेपुरा पंचायत के वार्ड 08 निवासी अरुण महतो के पुत्र अखिलेश कुमार (25) के रूप में की गई है. वहीं घायल की पहचान उक्त गांव निवासी राजू पंडित के रूप में की गई है. घटना में घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में युवक के मौत से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. हालांकि, यह जाम कुछ देर के लिए हीं हुई. जाम करने वाले लोग मृत युवक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने एवं घायल युवक के इलाज में खर्च देने आदि की मांग कर रहे थे. लोगों का यह भी कहना था कि शाम होते हीं ट्रक चालकों द्वारा हाई स्पीड से ट्रक चलाया जा रहा है, जिससे बराबर घटना होती रहती है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि गंगापुर चौक से दोनों युवक सब्जी लेकर घर आ रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे एक युवक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई और एक युवक घायल हो गया. युवक की मौत की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी करने में जुट गई है. युवक के मौत की सूचना पाते हीं गांव एवं परिजनों में मातमी सन्नाटा छा गया है. वहीं युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल देखा जा रहा है. मौत की सूचना पर पहुंचे पूर्व प्रमुख रंजीत महतो, सद्दाम हुसैन, राजीव दास एवं पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. तब सड़क पर यातायात सामान्य हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है