पांच सौ रुपये के लेन-देन के विवाद में दक्षिणी धमौन में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को मारी गोली

महज पांच सौ रुपये के लेन-देन के विवाद में गुरुवार की अगले सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को बदमाशों ने पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 11:36 PM

शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र के दक्षिणी धमौन गांव में महज पांच सौ रुपये के लेन-देन के विवाद में गुरुवार की अगले सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को बदमाशों ने पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों द्वारा युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने प्रारंभिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए युवक को सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया. जख्मी युवक की पहचान उक्त गांव निवासी खाद व्यवसायी जीवछ राय के पुत्र अविनाश कुमार के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों की तरह गुरुवार की सुबह अविनाश गांव में ही मॉर्निंग वॉक के लिए पैदल निकले थे. पैसा लेनदेन के विवाद में अविनाश कुमार के बाया पैर में गोली मार दिया गया. जिससे अविनाश कुमार जख्मी हो गये. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रामविलास राय के पुत्र मनोज कुमार राय द्वारा लेनदेन के विवाद में गोली मारी गई.

आननफानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा व्यवसायी को आननफानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रारंभिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. उक्त घायल व्यवसायी अविनाश कुमार ने बताया कि पहले उधार पांच सौ रुपये का खाद ले गये थे, जब पैसा मांगा गया तो बोले कि पैसा नहीं देंगे जो करना है करो फिर हम लोग पैसा मांगना छोड़ दिये. गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे,पहले हम तीन लोग मॉर्निंग वॉक के लिए जाते थे, लेकिन गुरुवार को अकेले ही गए थे. पहले बेटा को कॉल कर बुलाए फिर दोनों बेटा मिलकर मारपीट किया, उसके बाद आगे जाकर दोनों बेटा पिता को बुला लिया और उनके पिता आए और गोली चला दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version