वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत

जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के गंगासागर पुल के समीप बुधवार शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 10:27 PM

समस्तीपुर : जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के गंगासागर पुल के समीप बुधवार शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना अंतर्गत उधरा महापार पंचायत के दाइन गांव निवासी गनौर शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार शर्मा के रूप में हुई है. स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल घटना की जानकारी दी गई. गुरुवार सुबह पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. सदर अस्पताल में मृतक के रिश्तेदार संतोष कुमार ने बताया कि पंकज बढ़ई काम करता था. बुधवार काे किसी काम के सिलसिले में बस से हसनपुर जा रहा था. गंगासागर पुल के पैदल सड़क पार करते वक्त किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हो गया. स्थानीय पुलिस ने गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. स्थानीय पुलिस द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी मिली. देर रात पीएचसी से इलाज के लिए एंबुलेंस से जख्मी को सदर अस्पताल ला रहे थे.इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. बताया कि पंकज कुमार की एक साल पूर्व शादी हुई थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो घायल

समस्तीपुर : जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर बाजार स्थित एनएच 28 के समीप बुधवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान बेगूसराय जिला के गंगाप्रसाद गांव के शंभू सिंह के पुत्र विक्की सिंह और सिमरिया गांव के अर्जुन राय के पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है. घायलों ने बताया कि वह बाइक से वैशाली जिला के डभैच में अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे. इस दौरान ताजपुर में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दिया. घायलों मेंं एक की हालत गंभीर बताई गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version