सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत, दो गंभीर
थाना क्षेत्र की सिंघिया-सुपौल सड़क पर शुक्रवार की रात सड़क किनारे खड़ी ट्रक में ओवर स्पीड बाइक टक्कर मरते हुए नीचे घुस गई.
सिंघिया : थाना क्षेत्र की सिंघिया-सुपौल सड़क पर शुक्रवार की रात सड़क किनारे खड़ी ट्रक में ओवर स्पीड बाइक टक्कर मरते हुए नीचे घुस गई. इस घटना में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गश्ती टीम के एसआई संजय यादव मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान हरदिया गांव निवासी रामविलास राय के पुत्र शशि कुमार राय (34) के रूप में की गई. वहीं गंभीर रूप से घायल सिंघिया नगर पंचायत के बोरही निवासी सीताराम कमती के पुत्र ज्योतिष कमती को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया की डीएमसीएच के डॉक्टर ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है. वहीं चोटिल हुए तीसरा युवक हरदिया गांव निवासी रामू मुखिया का भांजा आजाद मुखिया बताया गया है.
युवक शशि की मौत होने के बाद थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. परिजनों ने बताया की शशि का दोस्त बोरही गांव का ज्योतिष उससे मिलने के लिए आया था. रात में खाना खिलने के बाद शशि और आजाद उसे बाइक से घर छोड़ने के लिए गया था. आधे घंटे के बाद हादसे की सूचना मिली. पोस्टमार्टम के बाद शशि का शव गांव पहुंचते ही परिजनों बीच कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी और मां एक बेटे और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था. लोगों ने बताया कि शशि घर का इकलौता बारिश था. उसकी मौत के बाद परिजनों को परिवार की भरण-पोषण की चिंता सताने लगी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार के दिन कुशेश्वरस्थान की ओर से आ रही ट्रक में अचानक शॉट सर्किट होने के कारण धुआं उठने लगा. जिसके कारण चालक ने ट्रक को सड़क के किनारे खड़ी कर दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है