Samastipur News: Crime News:घर से परिचित के साथ बाइक पर निकले युवक को मार डाला, सड़क किनारे मिला शव, कई वाहनों में तोड़फोड़
मृतक की पहचान जर्नादनपुर गांव के वार्ड 13 गांव निवासी संजय ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में बताई गई
Samastipur News: Crime News: घटना के विराेध में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, पंचायत प्रतिनिधि से दुर्व्यवहार
कल्याणपुर: थानाक्षेत्र के बरहेता उच्च विद्यालय की चहारदीवारी से सटे ग्रामीण सड़क के किनारे मंगलवार सुबह स्थानीय एक युवक का शव मिला. इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान जर्नादनपुर गांव के वार्ड 13 गांव निवासी संजय ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में बताई गई है. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बरहेता उच्च विद्यालय के समीप समस्तीपुर- दरभंगा मुख्य पथ को जाम कर दिया. इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ भी किया. जाम स्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों को एक स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि से नोकझोंक भी हुई. सूचना पर दलबल के साथ सदर डीएसपी टू विजय महतो ने जाम स्थल पर लोगों से वार्ता की. घंटों मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया गया. इस दौरान पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. घटनास्थल पर आसपास के कई थानों की पुलिस कैंप कर रही थी. बाद में पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.घर से परिचित के साथ बाइक पर निकला था बिट्टू
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जर्नादनपुर वार्ड 13 निवासी संजय ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार स्नातक के छात्र थे. वह अपनी पढ़ाई के साथ गांव के ही एक पोल्ट्रीफार्म में काम भी करते था. युवक के परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम आठ बजे एक परिचित व्यक्ति बिट्टू को उसके घर से बाइक पर बैठाकर निकला था. देर रात तक जब बिट्टू घर वापस नहीं लौटा, तो आशंका हुई. रात दस बजे परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया. लेकिन, मोबाइल स्विच ऑफ था. सुबह स्थानीय ग्रामीणों से परिजनों को घटना की जानकारी मिली. बरहेता उच्च विद्यालय के समीप सड़क किनारे बिट्टू का शव पड़ा था. मृतक के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म का निशान है. परिजनों ने पीट-पीट कर हत्या की आशंका व्यक्त की है. इधर, चर्चा है कि सोमवार शाम बिट्टू जिस परिचित व्यक्ति से साथ बिट्टू अपने घर से बाइक पर बैठ कर निकला था. रास्ते में बिट्टू के साथ उसे भी बदमाशों ने अगवा कर लिया था. हालांकि, पुलिस द्वारा अबतक इसकी पुष्टि नहीं की है. सूत्रों की मानें तो इस मामले में मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर हत्या की शिकायत दर्ज कराई है. इसमें आधा दर्जन लोगों को नामजद आरोपित किया है. डीएसपी विजय महतो ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.पंचायत प्रतिनिधि से दुर्व्यवहार के विरोध में सड़क जाम
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहेता उच्च विद्यालय के समीप ग्रामीण सड़क के किनारे रविवार सुबह स्थानीय एक युवक का शव मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश पनप उठा. आक्रोशित ग्रामीणाें ने बरहेता चौक और जर्नादनपुर गांव स्थित मवेशी हाट के समीप समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान बरहेता चौक स्थित जाम स्थल पर पहुंचे स्थानीय मुखिया जन्मेजय ठाकुर से सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों की नोकझोंक हो गई. जब कमरगामा गांव के ग्रामीणों काे इस घटना की जानकारी हुई, तो मुखिया के समर्थकों ने महादेवस्थान चौक के समीप समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. बाद में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया गया. इस कारण सोमवर को समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग में दिनभर यातायात व्यवस्था प्रभावित रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. राहगीरों को काफी कठिनाई हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है