ताजपुर के अंशु ज्वेलर्स के दुकानदार से जेवरात लेकर फरार

बंगरा थानाक्षेत्र के कोठिया बाजार स्थित अंशु ज्वेलर्स से मंगलवार की शाम बाइक से आये एक युवक ने महिला दुकानदार से चैन समेत 30 ग्राम सोने का जेवरात की ठगी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:23 PM

ताजपुर : बंगरा थानाक्षेत्र के कोठिया बाजार स्थित अंशु ज्वेलर्स से मंगलवार की शाम बाइक से आये एक युवक ने महिला दुकानदार से चैन समेत 30 ग्राम सोने का जेवरात की ठगी कर ली. ठगी के शिकार हुए महिला दुकानदार माधुरी देवी ने बताया कि मेरे पति राजू कुमार साह किसी काम से बाजार गये हुए थे. वह दुकान पर अकेली थी. इसी समय बाइक से एक युवक आया और सोने का चैन और झुमका दिखाने को कहा . वह बोली कि मेरे पति अभी नहीं दुकान पर नहीं हैं मेरा बेटा आशीष कुमार को आने दीजिए तब हम समान दिखाएंगे. ग्राहक के रूप में आये ठग मेरे साथ बगल के दुकान पर गया और मेरा बेटे को बुलाकर लाया. बेटा की उपस्थिति में दो झुमका जिसका वजन 15 ग्राम और दो सीकरी जिसका वजन 15 ग्राम था. वजन कराकर बगल के दुकानदार साहू ट्रेडर्स के रिश्तेदार बताकर समान दिखाने के लिए के गया और फरार हो गया. सूचना पर बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला ठगी का शिकार हो गई है. दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version