समस्तीपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर दोनों लोकसभा क्षेत्र का नामांकन समाहरणालय में लिया जा रहा है. नामांकन को लेकर समाहरणालय की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद किया गया है. मुख्यद्वार के अलावा समाहरणालय परिसर में प्रवेश करने वाले सभी द्वार बंद कर दिये गये हैं. मुख्यद्वार पर बड़ी संख्या में पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी तैनात किया गये हैं. नामांकन के दौरान सिर्फ नामांकन करने वाले प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों को ही समाहरणालय के गेट के अंदर प्रवेश की अनुमति है. समाहरणालय परिसर में भी चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ तैनात हैं. इतना ही समाहरणालय के भीतर पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी, जो नामांकन के लिये आने वाले प्रत्याशियों और प्रस्तावकों की आपराधिक कुंडली खंगलाने में जुटे हुये हैं. संबंधित थानों से भी इसको लेकर वेरिफिकेशन किया जाता है. किसी तरह के आपराधिक मामलों में फरारी व वारंटी होने पर प्रत्याशी व प्रस्तावक को वहीं पर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. नामांकन के विधि व्यवस्था के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्त्ता आपदा राजेश कुमार सिंह बनाये गये हैं. नामांकन के दौरान बिना अनुमति के समाहरणालय परिसर में प्रवेश पर पूरी तरह रोक है. मुख्य से समाहरणालय में किसी भी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक है. अभ्यर्थियों के नामांकन के दौरान पटेल गोलंबर के पास बैरिकेटिंग बनाये गये हैं, जहां से मात्र तीन वाहन ही समाहरणालय के मुख्यद्वार तक आयेंगे. जहां प्रत्याशी व प्रस्तावक को उतार कर वापस चले जायेंगे. नामांकन के लिये समाहरणालय के भीतर प्रत्याशी सहित मात्र पांच लोगों को अंदर जाने की इजाजत है. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों की सुविधा के लिये समाहरणालय में फैसिलेशन सेंटर बनाये गये हैं, जहां पर अभ्यर्थी अपने नामांकन पत्र की जांच करवा सकते हैं. इसके लिये कर्मियों और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
Advertisement
लोस चुनाव: फरारी अभियुक्त व वारंटी होंगे गिरफ्तार
समस्तीपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर दोनों लोकसभा क्षेत्र का नामांकन समाहरणालय में लिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement