भगिनी निवेदिता व्यक्तित्व विकास शिविर को लेकर अभाविप की बैठक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर जिला इकाई की बैठक जिला संयोजक कुंदन यादव की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय में हुई.
समस्तीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर जिला इकाई की बैठक जिला संयोजक कुंदन यादव की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय में हुई. इसमें मुख्य रूप से भगिनी निवेदिता व्यक्तित्व विकास शिविर, सामाजिक अनुभूति, वेब डिजाइनिंग प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह, प्रांत अभ्यास वर्ग, महाविद्यालय इकाई गठन, नगर इकाई गठन, प्लस टू विद्यालय इकाई गठन, जिला सदस्यता कार्यशाला, सदस्यता अभियान ,9 जुलाई स्थापना दिवस एवं अन्य विषय पर चर्चा हुई. विभाग प्रमुख डॉ. नीतिका सिंह ने कहा कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती है. विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने वैशाली में हुए प्रदेश कार्यकारिणी परिषद बैठक में पारित हुए प्रस्ताव, विकसित बिहार के लिए नशामुक्त स्वस्थ एवं कौशल युक्त युवा की आवश्यकता पर जोर दिया. जिला संयोजक कुंदन यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद जून माह में सामाजिक अनुभूति अभियान के माध्यम से सुदूर ग्रामीण इलाकों में जाकर ग्रामीणों की समस्या संग्रह तथा उनके जीवन स्तर की अनुभूति करेगी. वहीं सह जिला संयोजक केशव माधव ने बताया कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर शुरू किया गया बाबा साहब वेब डिजाइनिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन 27 मई को किया जाएगा, जिसमें छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. बैठक में नगर मंत्री शुभम कुमार, नगर मीडिया प्रमुख प्रिंस झा, जिला सोशल मीडिया संयोजक निक्कू आर्य, कोमल कुमारी, अमन कुमार, सुधांशु कुमार, सिंटू पांडेय, अजय प्रताप, राजू कुमार, प्रिंस कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है