मोहिउद्दीननगर . थाना क्षेत्र के हरैल रोड स्थित एक बंद घर से चोरी मामले को लेकर पुलिस ने एक अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान महमदपुर के धीरज कुमार दास के रुप में की गई है. जानकारी सोमवार को थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि 21 फरवरी की रात हरैल रोड स्थित रवि शंकर राजू के बंद घर में ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए के सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसे लेकर गृह स्वामी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस अनुसंधान व मिले साक्ष्य के आधार पर आरोपी युवक की गिरफ्तारी की गई. कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इधर, शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में महमद्दीपुर से पुलिस ने पप्पू महतो को गिरफ्तार किया है. आरोपी का मेडिकल जांच कराने के बाद अल्कोहल लेनी की पुष्टि हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है