22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल प्रशासन पर छात्रा की बेरहमी से पिटाई का लगाया आरोप, प्राथमिकी दर्ज

शहर के एक निजी विद्यालय के स्कूल प्रशासन पर छात्रा की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाते हुए छात्रा के परिजन ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है.

दलसिंहसराय: शहर के एक निजी विद्यालय के स्कूल प्रशासन पर छात्रा की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाते हुए छात्रा के परिजन ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है. शहर के एक निजी स्कूल में किसी बात को लेकर शिक्षक द्वारा बच्ची को पीटने का आरोप लगाते हुए बच्ची की मां प्रीति आनंद के द्वारा दलसिंहसराय थाने में स्कूल के शिक्षक, प्रिसिंपल व मैनेजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा (395/24) दर्ज कर लिया है. वहीं मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. पीड़ित छात्रा की मां ने आवेदन में लिखा है कि 19 दिसंबर को संजय सर द्वारा मेरी बच्ची का हाथ मरोड़ा गया और मेरी बच्ची को डॉली मैडम द्वारा पॉच-छह चाटा और छड़ी से मारा-पीटा गया, जिससे मेरी बच्ची जख्मी हो गयी. वहीं, अन्य शिक्षकों ने भी गलत व्यवहार किया. इसकी सूचना हमलोगों को अन्य माध्यम से मोबाइल द्वारा प्राप्त होने पर वहां पहुंचे, तो हमने देखा कि मेरी बच्ची बेसुथ पड़ी थी. कारण पूछने पर प्रधानाध्यापक एवं मैनेजर द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हमलोगों को विद्यालय से धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया और कहा गया कि तुम्हारी बच्ची को इस विद्यालय से रेस्टिकेट किया जाता है और विद्यालय प्रशासन द्वारा जान मारने की धमकी भी हमें दी गईं. वहीं, स्कूल के मैनेजर आनंद कुमार ने बताया की चौथी क्लास की कक्षा चल रही थी, उसी समय बच्ची हल्ला करने लगी और संजय सर जो क्लास ले रहे थे, उनको जाकर मारने लगे. सूचना मिलने पर स्कूल की मैडम लोगों ने बच्ची को ऑफिस में लाया था, तो बच्ची ने बताया कि गलती से मार दिया. छात्रा के परिजनों द्वारा विद्यालय को बदनाम करने को लेकर यह निराधार आरोप लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें