पीट-पीटकर हत्या का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के सटे गनौड़ा पोखर के समीप शनिवार की शाम युवक की पीट कर हुई हत्या मामले के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 7:22 PM

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के सटे गनौड़ा पोखर के समीप शनिवार की शाम युवक की पीट कर हुई हत्या मामले के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी पहचान रामभद्रपुर गांव के ही मो. सुलेमान के पुत्र मो. चांद के रूप में बतायी है. पुलिस के मुताबिक उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताते चलें कि इस घटना में जख्मी रामभद्रपुर गांव के ही दीपक पासवान व मृत जितेन्द्र कुमार पासवान के पिता दिलीप पासवान ने संयुक्त रूप से आवेदन देकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें में मो. चांद पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नितिशचन्द्र धारिया ने बताया कि हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि इस घटना में जितेन्द्र पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इस घटना का विवाद नशे की शिकायत को लेकर शुरू हुआ था. जिसमें दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये. दूसरे पक्ष की भीड़ को देखकर एक पक्ष के लोग मौके से निकल गये. परंतु दो युवकों को आरोपित ने बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. इसमें से एक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा आज भी इलाजरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version