भूमि विवाद में एसिड अटैक, छह महिलाओं समेत 12 लोग झुलसे
थाना क्षेत्र के केवटा गांव में शुक्रवार की सुबह एसिड अटैक में छह महिलाओं सहित एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. ग्रामीणों की मदद से सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया
दलसिंहसराय (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के केवटा गांव में शुक्रवार की सुबह एसिड अटैक में छह महिलाओं सहित एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. ग्रामीणों की मदद से सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर डीएसपी कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच की. जानकारी के अनुसार केवटा के वार्ड नौ निवासी विष्णुदेव राय और जीवछ राय भाई हैं. उनके बीच महीनों से भूमि विवाद चल रहा है.
ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार को जीवछ राय के पुत्र अरुण राय गृहनिर्माण करा रहे थे. इसी का विरोध करते हुए विशुनदेव राय की तरफ से तेजाब फेंक कर हमला किया गया. इसमें जीवछ राय , उनकी पत्नी अनूठा देवी, पुत्र अरुण राय, पत्नी गनिता देवी, जीवछ राय के दूसरे पुत्र प्रेम कुमार राय, पत्नी चंद्रकला देवी, भूपा राय के पुत्र भूदेव राय, प्रेम कुमार राय के पुत्र निर्भय राय व बचाव को गयी ग्रामीण महिला बोधन राय की पत्नी रामदुलारी देवी जख्मी हो गयी.
दूसरे पक्ष से विशुनदेव राय पुत्री प्रियंका कुमारी और पत्नी तारा देवी जख्मी है. इनका इलाज चल रहा है. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है. इस मामले में पुलिस ने आरोपित विशुनदेव राय की पत्नी तारा देवी, बेटी प्रियंका कुमारी, दामाद खोकसहा निवासी रामबाबू राय एवं बेटी उषा देवी को गिरफ्तार कर लिया है.