प्रगतिपत्र वितरण का फोटो अपलोड नहीं करने वाले एचएम पर कार्रवाई
शिक्षा विभाग की ओर से बार-बार चेतावनी देने के बावजूद अभी भी प्रारंभिक विद्यालयों के कई एचएम ने वार्षिक मूल्यांकन के प्रगति पत्र वितरण समारोह का फोटो अपलोड नहीं किया है.
समस्तीपुर : शिक्षा विभाग की ओर से बार-बार चेतावनी देने के बावजूद अभी भी प्रारंभिक विद्यालयों के कई एचएम ने वार्षिक मूल्यांकन के प्रगति पत्र वितरण समारोह का फोटो अपलोड नहीं किया है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के अनुसार जिस प्रखंड के जो प्रधानाध्यापक फोटो अपलोड नहीं करेंगे उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. बता दें कि जिले के सभी प्रारंभिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वार्षिक मूल्यांकन के लिए प्रगति पत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ था. पहला मौका था जब सरकारी स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किया गया था. विभाग की ओर से इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए राशि का भी प्रावधान किया गया है. अब जब स्कूलों को इस कार्यक्रम का आयोजन में खर्च के लिए प्रावधानित राशि उपलब्ध करने की बारी आई है तो स्कूलों से कार्यक्रम से संबंधित फोटो अपलोड करने का निर्देश जारी किया गया है. बार आदेश निर्गत होने के बावजूद अभी तक अपलोड करने में प्रधानाध्यापक की ओर से शत प्रतिशत रुचि नहीं दिखाई दिया जा रही है. इसे लेकर एक बार फिर अंतिम चेतावनी देते हुए विभाग ने 24 घंटा के अंदर फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया है. फोटो अपलोड शत प्रतिशत पूरा नहीं किया जाता है तो कार्रवाई की जायेगी.
एमटेक के लिए 2.50 लाख मिलेंगे: समस्तीपुर :
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कई कोर्स ऑन के लिए लोन देने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. बता दें कि आईटीआई डिप्लोमा के लिए 2,00000 तक का लोन मिलेगा. जबकि बीएड के 2,90000, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के लिए 3 लाख जबकि एमटेक के लिए 2,50000 रुपए दिए जाने का प्रावधान किया गया इसके अलावा अन्य कोर्स के लिए 4,00000 तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्रों द्वार द्वारा डीआरसीसी केंद्र पर आवेदन किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है