ऑनलाइन अटेंडेंस में छेड़छाड़ करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति में छेड़छाड़ करने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग कार्रवाई करेगा. इसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश जिला शिक्षा विभाग को दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:23 PM

समस्तीपुर : ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति में छेड़छाड़ करने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग कार्रवाई करेगा. इसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश जिला शिक्षा विभाग को दिया है. ऐसे शिक्षकों के मामले में तकनीकी जांच भी कराने को कहा गया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक एवं अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि ऐसे शिक्षकों द्वारा दैनिक उपस्थिति में छेड़छाड़ से संबंधित मामले को गंभीरता लें और तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई करें. विभागीय निर्देश में कहा गया है कि एक सितंबर, 2024 से सभी शिक्षकों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति लागू है. यह शिक्षकों के लिए अनिवार्य है कि वे विद्यालय परिसर के 500 मीटर के भीतर ही उपस्थिति दर्ज करें और ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप पर परिसर के 500 मीटर के भीतर का लाइव फोटोग्राफ खींचकर अपलोड करें. ये फोटोग्राफ स्थायी रूप से विभागीय डेटाबेस में संग्रहित होते हैं और कभी भी देखे जा सकते हैं, लेकिन कुछ शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति में धोखाधड़ी करने का प्रयास किया गया है. फोटोग्राफ का अवलोकन करने पर यह पाया गया है कि कई शिक्षकों ने एक ही फोटोग्राफ बार-बार, कई दिनों तक अपलोड किया है. इससे यह स्पष्ट होता है कि वो शिक्षकों ने उन दिनों विद्यालय में उपस्थित नहीं थे और किसी अन्य व्यक्ति ने पहले से खींचे गए फोटोग्राफ का उपयोग कर उपस्थिति दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version