मछली पार्टी करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई, एचएम के वेतन पर रोक
खंड के चांदचौर मध्य पंचायत के एक स्कूल में शिक्षक द्वारा मछली पार्टी करने के वायरल वीडियो को लेकर शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए एचएम के वेतन पर रोक लगा दी गई है.
उजियारपुर : प्रखंड के चांदचौर मध्य पंचायत के एक स्कूल में शिक्षक द्वारा मछली पार्टी करने के वायरल वीडियो को लेकर शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए एचएम के वेतन पर रोक लगा दी गई है. जानकारी देते हुए बीईओ नागेंद्र कुमार ने बताया कि जांचोपरांत पार्टी करने वाला शिक्षक विजय कुमार रजक को उमवि चांदचौर डीह से तत्काल प्रभाव से हटाकर अंगारघाट स्कूल में प्रतिनियोजित कर दिया गया है. इसके अलावा डीइओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने भी मामले काे संज्ञान में लेते हुए संबंधित स्कूल के एचएम का वेतन पर रोक लगाते हुए जांच शुरू कर दी है. मालूम हो कि उपरोक्त स्कूल के शिक्षक विजय कुमार रजक ने गत चार मई को स्कूल अवधि में मछली पार्टी का आयोजन किया था. इसके बाद किसी व्यक्ति द्वारा इसका वीडियो वायरल कर दिया गया था. जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है