काॅलेज कैंपस में विद्यार्थियों द्वारा वीडियो/ रील बनाने और सोशल मीडिया के अवांछित उपयोग पर लनामिविवि ने लगाया प्रतिबंध
प्रकाश कुमार, समस्तीपुर : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेजों में रील और वीडियो बनाने पर रोक लगा दी है. साथ ही, सभी प्रधानाचार्य व शिक्षकों को इसे सख्ती से लागू करने का भी निर्देश दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि ऐसी गतिविधियां न केवल छात्रों का ध्यान आवश्यक शैक्षिक लक्ष्यों से हटाती हैं, बल्कि उन्हें उनके प्रारंभिक अवस्था में सोशल मीडिया के अनावश्यक और संभावित रूप से हानिकारक उपयोग की ओर भी प्रेरित कर सकती हैं. ऐसी गतिविधियां केवल मूल्यवान समय और ऊर्जा की बर्बादी में योगदान देती हैं.
बताते चले कि समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की हो रही परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन ले जाकर परीक्षा हॉल में सेल्फी और वीडियो बनाकर परीक्षा की पवित्रता और गोपनीयता को भंग किया. साथ ही सोशल साइट्स का उपयोग करते हुए वायरल कर दिया. यह वायरल रील जब लनामिविवि के कुलपति के संज्ञान में आया, तो उन्होंने सभी काॅलेजों के प्रधानाचार्य को फटकार लगाते हुए अविलंब जांच पड़ताल कर कार्रवाई का निर्देश दिया. जांच के दौरान पता चला कि समस्तीपुर कॉलेज में परीक्षा देने आयी एक छात्रा व छात्र ने रील बनाकर वीडियो वायरल किया. काॅलेज प्रशासन ने एक छात्र व एक छात्रा पर कार्रवाई करते हुए बाकी परीक्षाओं से निष्कासित करते हुए आगे की परीक्षाओं में भी बैठने की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया है.मिली जानकारी के मुताबिक, उक्त दोनों विद्यार्थी सख्ती के बावजूद मुख्य द्वार पर चेक कर रहे शिक्षकों को चकमा देकर मोबाइल ले जाने में कामयाब हुए थे. महिला कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रोफेसर सुनीता सिन्हा ने कहा कि काॅलेज परिसर में शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्राओं द्वारा वीडियो / रील बनाने और सोशल मीडिया के अवांछित उपयोग की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. लनामिविवि प्रशासन ने भी परिसर में ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है. साथ ही, फ्लैक्स लगाकर सूचना काॅलेज कैंपस में लगाने को कहा है.
विद्यार्थियों में बढ़ रहा सोशल मीडिया पर रील बनाने का ट्रेंड, पढ़ाई प्रभावित
बदलते आधुनिक युग ने आमजन को कुछ सुविधाएं प्रदान की हैं, तो कुछ नुकसान भी पहुंचाएं हैं. अब स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों में सोशल मीडिया पर रील बनाने का ट्रेंड चल रहा है. इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. विद्यार्थी अपने सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए जिला सहित आसपास के क्षेत्रों के ऐतिहासिक इमारत, पहाड़, तालाब, नदी, मंदिर और दार्शनिक स्थलों पर पहुंचकर फोटो, वीडियो को शूट करते हैं. विद्यार्थियों अपने साथ-साथ अपने मित्रों को भी सोशल मीडिया से जोड़कर तरह-तरह के पोस्ट डालते रहते हैं. इससे विद्यार्थियों में व्यस्तता बढ़ रही है. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक इस बात से चिंतित होने लगे हैं. अपने बच्चों को स्मार्ट फोन से दूर करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन को लेते हैं. उसमें ऑनलाइन गेम व अनावश्यक वीडियो की रील को देखते रहते हैं.अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्ती जरूरी
लनामिविवि प्रशासन ने काॅलेज परिसर में अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है. जो स्टूडेंट इस नियम को तोड़ेगा, उसका मोबाइल छीन लिया जाएगा और उस पर जुर्माना भी लगाया जायेगा. छात्र संगठन आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग का नतीजा आए दिन देखने को भी मिल रहा है. छात्र-छात्रा ही नहीं अपितु शिक्षक भी इस दायरे में हों. कॉलेज में मोबाइल का प्रयोग ठीक नहीं है. इससे छात्र-छात्राओं का मन पढ़ाई में नहीं लगता. मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग कई प्रकार के मानसिक विकारों से ग्रसित कर रहा है. अभाविप के प्रांत सहमंत्री अनुपम कुमार झा ने कहा कि कई छात्र कैंपस में अपने मोबाइल फोन से बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. समिति ने कहा कि इस प्रथा से कॉलेज का शैक्षणिक माहौल खराब हो रहा है. छात्र छात्राओं को इंस्टाग्राम रील बनाने और परिसर में सेल्फी लेने पर रोक लगना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है