विद्यालयों में अपेक्षित सुधार नहीं होने पर निरीक्षी कर्मियों पर होगी कार्रवाई

प्रखंड संसाधन केंद्र में दो अलग-अलग बैठकें बुधवार को कर निरीक्षीकर्मियों को कई हिदायतें दी गयी. दोनों बैठकों की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजीत कुमार ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 11:51 PM

मोहनपुर : प्रखंड संसाधन केंद्र में दो अलग-अलग बैठकें बुधवार को कर निरीक्षीकर्मियों को कई हिदायतें दी गयी. दोनों बैठकों की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजीत कुमार ने की. संचालन लेखा सहायक योगेश कुमार ने किया. पहली बैठक प्रखंड शिक्षा कार्यालय में कार्यरत निरीक्षीकर्मियों के साथ की गयी. इसमें बीइओ ने कहा कि अब निरीक्षण और अनुश्रवण की पद्धति बदल गयी है. उन्होंने कहा कि यह आवश्यक नहीं कि निरीक्षण के लिए कर्मी रोज विद्यालय जायें, लेकिन अपेक्षाओं के अनुरूप विद्यालय में सुधार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब एक कर्मी को तीन माह तक निर्धारित विद्यालयों की जिम्मेदारी रहेगी. यदि वे सुधार नहीं करा पाये तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. संचालन करते हुए लेखापाल ने कहा कि विद्यालयों में सुधार के लिए अनुश्रवणकर्ता सहयोगात्मक परिवेश बनायें. शिक्षकों के साथ सम्मान से पेश आयें. दूसरी बैठक में सीआरसीसी सम्मिलित हुए. उन्हें इस बात के लिए बधाई दी गयी कि उनके सहयोग के कारण ई-शिक्षाकोष में छात्रों की प्रविष्टि मामले में मोहनपुर प्रखंड अव्वल रहा. उन्हें शेष छात्रों एवं शिक्षकों से संबंधित प्रविष्टि शीघ्र पूरी कराने का निर्देश दिया गया. बिना आधार कार्ड वाले छात्रों के आधार कार्ड का निर्माण कराने, छात्रों के नामांकन की अद्यतन स्थिति प्रतिवेदित कराने एवं दीक्षांत समारोह से संबंधित अभिश्रव उपस्थापित कराने समेत सात मुद्दों पर विभागीय निर्देश दिये गये. इसमें संकुल समन्वयक और बीपीएम दीपक कुमार, बीआरपी अशोक कुमार राय, सच्चिदानंद सिंह, प्रियंका कुमारी, श्रीदेवी कुमारी, केआरपी अरुण कुमार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version