दो बार आवासीय प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
सरकार ने शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है.
समस्तीपुर . सरकार ने शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है. इसमें प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण के लिए टैग किया गया है. इस प्रशिक्षण के समापन के बाद, शिक्षकों को प्रमाण पत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये गये हैं. हालांकि, इस प्रक्रिया के बीच एक गंभीर मामला सामने आया है. कई शिक्षकों ने आदेशों का उल्लंघन करते हुए दो-दो बार प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है, जो कि निर्धारित प्रक्रिया का उल्लंघन है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा द्वारा जारी आदेश में इस विषय पर चिंता जताई गई है और संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. उनका कहना है कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आदेश के अनुसार, जिन शिक्षकों को पहले ही प्रशिक्षण के लिए टैग किया गया है, वे सीधे संबंधित प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण लेंगे. 15 जनवरी तक जिन शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया होगा, उनके नाम को दोबारा प्रशिक्षण के लिए टैग किया जायेगा. ऐसे शिक्षकों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी और यदि दोहरी प्रशिक्षण की पुष्टि होती है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आदेश के अनुपालन में बीईओ को निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि कोई भी शिक्षक प्रशिक्षण प्रक्रिया का दुरुपयोग न करें. जिन शिक्षकों ने इस प्रक्रिया का उल्लंघन किया है, उनकी सूची बनाकर कार्यालय को भेजने के भी निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है