Add Tanti, Tatvaan to the schedule cast: पान के उपाधी नाम तांती, ततवां को शिड्यूल कास्ट में शामिल करने की उठी मांग

Add Tanti, Tatvaan to the schedule cast:

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 11:53 PM

Add Tanti, Tatvaan to the schedule cast: समस्तीपुर : बिहार में अधिसूचित अनुसूचित जाति पान के उपाधि नाम तांती, ततवा को शिडयूल कास्ट में जोड़ने की मांग को लेकर पान महादलित कॉर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सरकारी बस पड़ाव में सोमवार को धरना दिया. धरनास्थल संगठन के वीरेन्द्र दास की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा हुई. धरनार्थियों को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार दास ने कहा कि बिहार में अधिसूचित अनुसूचित जाति पान का उपाधि नाम तांती और ततवा है. अनुसूचित जाति पान वर्ष 1950 से ही अनुसूचित जाति की केन्द्रीय सूची में क्रमांक संख्या 18 पर सूचीबद्ध है, जबकि, पान के उपाधी नाम तांती ततवा को विलोपित कर अनुसूचित जाति से वंचित रखा जा जा रहा है. उन्होंने बिहार राज्य में अधिसूचित जाति पान का उपाधी नाम तांती ततवा को शिडयूल कास्ट एवं शिड्यूल ट्राइब्सआर्डर के समरुप पान, स्वांसी के साथ एक साथ जोड़ने की मांग की.

Add Tanti, Tatvaan to the schedule cast:पान के उपाधी नाम तांती, ततवां की संपुष्टि के लिए एचएच रिस्ले सहित दो दर्जन से अधिक आयोग और शोध संस्थानों की रिपोर्ट

सूरज दास ने कहा कि पान के उपाधी नाम तांती, ततवां की संपुष्टि के लिए एचएच रिस्ले सहित दो दर्जन से अधिक आयोग और शोध संस्थानों की रिपोर्ट है. इसकी अनुशंसा पर वर्ष 1967 में बिहार अनुसूचित जाति के क्रमांक संख्या 20 में पान, स्वांसी, तांती, ततवां को एक साथ जोड़ कर संसद में बिल पेश किया गया था. लेकिन, नेतृत्व के अभाव में विधान मंडल से निरस्त हो गया. उन्होंने कहा कि पान के उपाधी नाम तांती ततवा को उनके मूल अधिकार से वंचित किया जा रहा है. इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इसके अलावे अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे. इसके बाद धरनार्थियों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर बाजार में प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च सरकारी बस पड़ाव से निकलकर स्टेडियम गोलंबर, समाहरणालय होते हुए सरकारी बस पड़ाव में आकर समाप्त हुई. इसके उपरांत जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को 12 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम का संचालन दिनेश दास तांती ने किया. मौके पर राजीव दास, अशर्फी दास, सत्यप्रकाश, अरविंद दास, शशिभूषण दास, रविन्द्र दास, धर्मपाल, सुरेन्द्र दास, नारायण दास, हेमलता कुमारी, करमचंद दास, अरुण दास कैलाशी देवी समेत काफी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version