अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने किया उपकारा का निरीक्षण
स्थानीय उपकारा का अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय विवेकचंद्र वर्मा ने निरीक्षण किया. उन्होंने काराधीन बंदियों से उनके स्वास्थ्य, आहार, साफ-सफाई आदि की जानकारी ली.
दलसिंहसराय : स्थानीय उपकारा का अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय विवेकचंद्र वर्मा ने निरीक्षण किया. उन्होंने काराधीन बंदियों से उनके स्वास्थ्य, आहार, साफ-सफाई आदि की जानकारी ली. किन किन बंदियों को उनके वाद की सुनवाई के लिए अधिवक्ता नहीं हैं. इसकी जानकारी मांगी. कारा के रसोइघर, चिकित्सा कक्ष, कैदी कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिये. दूसरी ओर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सौजन्य से उपकारा में जेल लीगल एड क्लीनिक का संचालन जेल विजिटिंग अधिवक्ता विनोद कुमार पोद्दार द्वारा किया गया. काराधीन अभियुक्तों को मुफ्त विधिक सेवा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. चार बंदियों ने मुफ्त लीगल एड के लिए आवेदन किया. मौके पर उपकारा अधीक्षक त्रिभुवन सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है