अपर समाहर्ता ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिये निर्देश
अनुमंडल अस्पताल का बुधवार को अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी ने औचक निरीक्षण किया. अचानक अस्पताल आने की सूचना से कर्मियों के बीच अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.
दलसिंहसराय : अनुमंडल अस्पताल का बुधवार को अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी ने औचक निरीक्षण किया. अचानक अस्पताल आने की सूचना से कर्मियों के बीच अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. समाहर्ता ने सबसे पहले चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया. जिसमें बताया गया कि एक फिजियोथरेपी उपस्थिति नहीं थे. जिसकी हाजिरी काटते हुए जवाब-तलब किया गया. इसके साथ-साथ उन्होंने भर्ती मरीजों को दी जाने वाली सुविधा का अवलोकन किया. उन्होंने साफ-सफाई का भी जायजा लेते हुए कहा कि अस्पताल आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें. उन्होंने भर्ती मरीजों को भी प्रावधान के अनुरूप सभी सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा. अस्पताल की साफ सफाई, ब्लीचिंग का छिड़काव नियमित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं से मरीजों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. वहीं अस्पताल में जनरल ओपीडी,दवा काउंटर,इमरजेंसी कक्ष, महिला भर्ती वार्ड, माइनर ऑपरेशन थियेटर के अलावा एसएनसीयू कक्ष में जाकर बारी-बारी से जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान एसडीओ प्रियंका कुमारी सहित अस्पताल के सभी अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है