Loading election data...

Samastipur News: ट्रेन में वाटरिंग के लिए 30 ट्रेनों को मिला 10 मिनट का अतिरिक्त ठहराव

30 trains got 10 minutes extra stoppage for watering in trains

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 11:47 PM

Samastipur News: 30 trains got 10 minutes extra stoppage for watering in trains बागमती, पूर्वांचल, अंत्योदय सहित कई ट्रेन शामिल

Samastipur News: 30 trains got 10 minutes extra stoppage for watering in trains: समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन होकर रवाना होने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को वाटरिंग व्यवस्था का बेहतर करने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त ठहराव को रेलवे बोर्ड ने अनुमोदन दिया है. यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर जहां वाटरिंग का काम किया जाता है. वहां रुकेगी. ऐसे में कोच की साफ सफाई व्यवस्था और दुरुस्त हो सकेगी. विगत दिनों ही रेलवे बोर्ड ने 80 ट्रेनों को देश भर के विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव का अनुमोदन दिया है. जिसमें यह ट्रेन भी शामिल हैं.

Samastipur News: 30 trains got 10 minutes extra stoppage for watering in trains सत्याग्रह बरौनी क्लोन भी शामिल

इस सूची के अनुसार 19483/84 बरौनी अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस को खजुराहो,19421 पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस को प्रयागराज,15655 कामाख्या कटरा एक्सप्रेस को गोरखपुर,02564 बरौनी क्लोन एक्सप्रेस को छपरा, 19165 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस को छपरा,15715 किशनगंज अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस को मऊ,15268 रक्सौल अंत्योदय और 15559/60 दरभंगा अहमदाबाद अंतोदय एक्सप्रेस को छपरा,15547 मुंबई रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस को इटारसी,15273/74 सत्याग्रह एक्सप्रेस को गोंडा,15211/12 दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस को गोंडा,15051/52 गोरखपुर कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस के सभी रैक को आसनसोल, 12577 दरभंगा मैसूर बागमती एक्सप्रेस को नागपुर, 12578 बागमती एक्सप्रेस को बल्लारशाह जंक्शन पर अतिरिक्त 10 मिनट का ठहराव मिलेगा. फिलहाल परिचालन की तिथि घोषित नहीं की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version