Loading election data...

बागमती कटाव के निरोधात्मक कार्य का जायजा लेने पहुंचे एडीएम

प्रखंड अंतर्गत विभिन्न जगहों पर हो रही बारिश व बाढ़ को देखते हुए रविवार को सीओ शशि रंजन ने बागमती नदी में कटाव स्थल का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:26 PM

कल्याणपुर : प्रखंड अंतर्गत विभिन्न जगहों पर हो रही बारिश व बाढ़ को देखते हुए रविवार को सीओ शशि रंजन ने बागमती नदी में कटाव स्थल का निरीक्षण किया. जलस्तर बढ़ने की सूचना पर पहुंचे सीओ ने निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजने की बात कही. इसी क्रम में रविवार को तीरा खरसर पश्चिमी पंचायत के गोबरसिठा गांव होकर गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से कटाव की स्थिति बनी हुई है. गोबरसिठा गांव से गुजरने वाली बागमती नदी किनारे बने पीसीसी सड़क के किनारे गांव की ओर से कटाव की स्थिति बन गई है. जिसके के कारण बाढ आपदा एडीएम राजेश सिंह से सम्पर्क कर फ्लड फाइटिंग करने की बात कही. मौके पर लोगों द्वारा बाढ़ स्थल पर बने कटाव की स्थिति को लेकर अवरोधक कार्य शुरु करने की मांग सीओ व आपदा एडीएम से रखी. जिस पर एडीएम अविलंब पहल करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version