Loading election data...

निष्पक्ष मतदान करने को लेकर तैयारी में जुटा प्रशासन

लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. बता दें कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 12:00 AM

हसनपुर : लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. बता दें कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जहां तीसरे चरण में आगामी सात मई को मतदान होना निर्धारित है. ऐसे में निष्पक्ष मतदान करने को लेकर प्रशासन तैयारी पूरी करने में जुटी है. मतदान कार्य को सफल बनाने के लिए अर्ध सैनिक बलों के आवासन की भी तैयारी पूरी कर ली गई है. बता दें कि हसनपुर विधानसभा में हसनपुर प्रखंड के बीस पंचायत, बिथान प्रखंड के तेरह व सिंघिया प्रखंड के पांच पंचायत के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग खगड़िया लोकसभा के होने वाले चुनाव में करेंगे. अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए सात जगह का चयन किया गया है. इसमें हसनपुर कॉलेज हसनपुर, भारद्वाज इंटर महाविद्यालय सकरपुरा हसनपुर, मध्य विद्यालय सकरपुरा, मध्य विद्यालय सीही, मध्य विद्यालय पटसा, मध्य विद्यालय देवधा, माध्यमिक विद्यालय हसनपुर गांव में अर्धसैनिक बलों के आवासन के लिए चयनित किया गया है. यहां बुनियादी सुविधा को दुरुस्त कराया गया है. आवासन स्थल पर अर्धसैनिक बलों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पदाधिकारी का निरीक्षण भी कई बार हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version