हसनपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र से सटे सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट बनाकर सघन बाहर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर सीमावर्ती इलाके गोहा, रामपुर, सिहमा आदि बॉर्डर इलाके में चेकपोस्ट बनाया गया है. सघन चेकिंग अभियान किया जा रहा है. अनि रमेश कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के साथ-साथ पुलिस अन्य गतिविधियों पर नजर रख रही है. पारदर्शी रूप से चुनाव कराने को लेकर प्रशासन तत्पर है. अनि योगेश कुमार ने बुधवार को दो चक्का, चार चक्का सहित अन्य वाहनों की भी जांच की गयी है. बाइक सवार के कमर, डिक्की जबकि चार चक्की वाहन की डिक्की की जांच की जा रही है. बता दें कि हसनपुर विधानसभा खगड़िया लोकसभा में आता है. जहां तीसरे चरण में आगामी 7 मई को मतदान होगा. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने इसको लेकर प्रशासन जागरूकता अभियान भी चला रही है. बताते चलें कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर सख्त कदम उठाये जा रहे हैं. ताकि शांतिपूर्ण माहौल में भयमुक्त मतदान संपन्न कराया जा सके. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर कड़े कदम उठाये जा रहे हैं. चुनाव के दौरान क्षेत्र में थोड़ी सी भी गड़बड़ी फैलाने की मंशा रखने वालों को चिहिंत करते हुए उस पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में कई लोगों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है.
Advertisement
सीमावर्ती इलाकों पर प्रशासन की नजर
हसनपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र से सटे सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट बनाकर सघन बाहर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement