8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूसा में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासनिक बुलडोजर

थाना क्षेत्र की मोरसंड पंचायत स्थित बिरौली चौक पर शनिवार को अतिक्रमणमुक्त को लेकर बुलडोजर चलाया गया.

पूसा : थाना क्षेत्र की मोरसंड पंचायत स्थित बिरौली चौक पर शनिवार को अतिक्रमणमुक्त को लेकर बुलडोजर चलाया गया. इसमें स्थायी रूप से दर्जनों दुकान जो सड़क पर पसर चुके थे, उसे तोड़ा गया. सीओ सह दंडाधिकारी पल्लवी ने न्यायालय के निर्देशानुसार एक सप्ताह पूर्व सभी दुकानदारों को नोटिस कर सूचना दे दी थी. इसके बावजूद करीब-करीब सौ से अधिक दुकानदार सड़क की जमीन पर स्थायी रूप से अतिक्रमण कर दुकान जमाये बैठे थे. बिरौली चौक पर हमेशा डंपर से दुर्घटना हो रही थी. तब जाकर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. दर्जनों दुकान को तोड़ा गया. ज्ञात हो कि बिरौली चौक पर बरसों से दुकानदारों द्वारा सड़क को अतिक्रमित कर अपनी दुकान चलायी जा रही थी. इससे यातायात में लोगों को काफी कठिनाई होती थी. घंटों जाम लगा रहता था. सीओ पल्लवी एवं प्रखंड अमीन ने बताया कि बिरौली चौक पर 33 फुट सड़क है. सड़क की दोनों तरफ पांच-पांच फुट दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था. अतिक्रमण से इस चौक पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी. ज्ञात हो कि पूसा के हाथी चौक से लेकर महमदा गैस एजेंसी सहित पूसा-सैदपुर पुल के अगल- बगल राम जानकी मंदिर जाने वाले सड़क पर सब्जी दुकान के अलावा अधिकांश मुख्य सड़क अतिक्रमण की चपेट में हैं. इससे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं एवं जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. मौके पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एसआई गोरखनाथ सिंह, एएसआई कुमार सुधांशु सहित वज्र वाहन व दर्जनों महिला एवं पुरुष पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें