11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मों में कुशलता प्राप्त करने के लिये जीवन में योग अपनायें : नीरज

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में कई कार्यक्रम हुये. डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य सह एआरओ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया.

समस्तीपुर : अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में कई कार्यक्रम हुये. डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य सह एआरओ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया. उन्होंने कहा कि योग भारतीय परंपरा का अंग है. उन्होंने बताया कि कर्मों में कुशलता प्राप्त करना चाहते है तो योग को अपनाना होगा. यदि आप अपने चित्त की वृत्तियों को कम करना चाहते है तो योग को अपनाना होगा. विद्यालय के सभी शिक्षक,सभी कर्मचारियों तथा एनसीसी के छात्रों ने मिलकर एक साथ योग्याभ्यास किया. विद्यालय की योग शिक्षिका प्रीति प्रकाश ने योग के महत्व को विस्तार से बताया. विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका बानी ने मंच का संचालन किया. मौके पर खेल शिक्षक नीरज कुमार, अवधेश झा तथा पल्लवी आदि की भूमिका सराहनीय रही. इधर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा शहर के आरएसबी इंटर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर इस वर्ष की थीम स्वयं एवं समाज के लिए योग विषय पर संबोधित करते हुए बीके तरुण ने कहा कि जहां आसन, प्राणायाम आदि शारीरिक क्रियाओं से शरीर को व्याधियों से मुक्त रखने में मदद मिलती है, वहीं राजयोग के नियमित प्रयोग से हम अपने मन को निरोग रख सकते हैं. मौके पर प्रधानाध्यापक एके झा ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला. संचालन कृष्ण कर रहे थे. बीके सविता ने सभी को राजयोग के द्वारा बहुत सुंदर अनुभूति कराया. मौके पर अशोक, ओम प्रकाश, सतीश चांदना, डॉ. दशरथ तिवारी, राजकुमार, राकेश माटा, कृष्ण गोपाल दुआ, विनय, महेश्वर आदि मौजूद थे. दूसरी जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार की अध्यक्षता में योग कार्यक्रम का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया. इस अवसर पर सुशांत कुमार, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, पवन कुमार झा, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,संजय कुमार-2, विशेष न्यायाधीश, उत्पाद न्यायालय, कैलाश जोशी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रविन्द्र कुमार रॉय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आशुतोष कुमार राय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आशुतोष पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, संतोष कुमार झा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गायत्री कुमारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डॉ. किशोर कुणाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सोने लाल रजक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं न्यायामंडल के न्यायिक पदाधिकारीगण शामिल हुये. कार्यक्रम का संचालन योग प्रशिक्षक डॉ. वरूण कुमार कर रहे थे. उक्त जानकारी स्वाती सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर द्वारा दी गयी. इधर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मिल्की रमोली में प्रधानाध्यापक रमेश कुमार प्रभारी प्रधानाचार्य चंद्रमणि के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया. शिक्षक अमरेन्द्र कुमार साह योगाभ्यास कराया. मौके पर कुमुद कुमार सिंह,मोनिका कुमारी, संतोष कुमार, प्रवीण कुमार झा, स्वेता भारद्वाज, मृणाल कुमार,प्रशांत कुमार, राज कुमार आदि मौजूद थे. इधर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर योग शिविर का आयोजन किया गया. जिला स्वास्थ्य समिति के आदित्य झा ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा 178 जगहाें पर योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 4512 लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें