24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता संजय ने किया जीवन का 51वां रक्तदान

विश्व रक्तदाता दिवस पर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक भवन में बिहार एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दूधपुरा समस्तीपुर के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने अपने जीवन का 51वां रक्तदान किया.

समस्तीपुर : विश्व रक्तदाता दिवस पर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक भवन में बिहार एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दूधपुरा समस्तीपुर के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने अपने जीवन का 51वां रक्तदान किया. बताते चलें कि अधिवक्ता संजय समस्तीपुर जिला के सबसे ज्यादा रक्तदान करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता हैं. पिछले वर्ष 2023 में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की उपस्थिति में प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने जिले के सर्वश्रेष्ठ रक्तदाता होने का सम्मान भी गणतंत्र दिवस पर पटेल मैदान के खुले मंच से प्रदान किया था. रक्तदान के बाद श्री बबलू ने बताया आज से 20 साल पहले रक्तदाता दिवस की घोषणा हुई थी. इस दिवस को सार्थक बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्यकर्ताओं को रक्तदान के क्षेत्र में आगे आना चाहिए. रक्तदान से किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता है. लोगों की जिंदगी भी बचाई जा सकती है. रक्त की कोई फैक्ट्री नहीं होती है. इसलिए रक्त के अभाव में मौत की राह देख रहे लोगों को बचाने का एकमात्र उपाय नियमित रक्तदान करना ही है. मौके पर संजू शर्मा, ब्लड बैंक के सुशील कुमार, विकास कुमार आदि थे. बता दें कि सबसे पहले संजय ने मात्र 15 वर्ष की आयु में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थानीय आरएनआर कॉलेज समस्तीपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें