21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैदल मार्च कर न्यायिक कार्यों से अलग रहे अधिवक्ता

अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ की ओर से एडवोकेट प्रोडक्शन एक्ट को लेकर अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखा. प्रोडक्शन एक्ट लागू करने के लिए अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय से होते हुए अंचल कार्यालय तक पैदल मार्च किया

दलसिंहसराय : अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ की ओर से एडवोकेट प्रोडक्शन एक्ट को लेकर अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखा. प्रोडक्शन एक्ट लागू करने के लिए अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय से होते हुए अंचल कार्यालय तक पैदल मार्च किया. वहीं न्यायालय परिसर में सभा की. इसमें पूर्णरुपेण अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लागू करने के लिए बल दिया गया. सरकार से मांग की गई. वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह अन्य कई राज्यों में सुरक्षा कानून लागू है. उसी तरह से बिहार में भी अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू हो. क्योंकि आये दिन रोज अधिवक्ताओं के साथ मारपीट एवं उनकी हत्या की जा रही है. उनके परिवार को देखने वाला एवं मदद करने वाला भी कोई नहीं होता है. अधिवक्ता दूसरे के लिए लड़ते हैं. उनके अधिकारों की सुरक्षा करते हैं. परंतु उनकी सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है. इसलिए जल्द से जल्द बिहार में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग रखी. महासचिव प्रभात कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ झा, नवल किशोर सिंह, शिवशंकर वर्मा, उपाध्यक्ष अनिल कुमार नायक, रामप्रीत दास, संयुक्त सचिव प्रभात कुमार मिश्रा, नवीन कुमार सिंह, रामसकल महतो, अनुज कुमार बिट्टू, शांति कुमारी, उमेश राय, मनोज साह, मो. समीर अंसारी, जयकांत प्रसाद सिंह ने घटना पर चिंता जतायी. एक सुर में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें