निदेशक ने धान की कटनी कराकर पैदावार का लिया जायजा

कृषि निदेशक,दरभंगा प्रमंडल शम्भू कुमार यादव ने सोमवार को क्षेत्र में धान की फसल के आच्छादन का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:54 PM

विद्यापतिनगर : कृषि निदेशक,दरभंगा प्रमंडल शम्भू कुमार यादव ने सोमवार को क्षेत्र में धान की फसल के आच्छादन का जायजा लिया. इस दौरान निदेशक ने अंचल के गढ़सिसई के किसान बालेश्वर महतो के खेत में धान की तैयार फसल की कटनी कराकर पैदावार का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि उक्त किसान को मुख्य मंत्री बीज योजना के तहत धान का बीज प्रखंड कृषि कार्यालय से उपलब्ध कराया गया था. तैयार हुई फसल के उत्पादन का जायजा लिया गया. इस क्रम में दस मीटर एरिया में कटनी कराया गया. जहां शुद्ध नमीयुक्त धान सत्रह किलो की प्राप्ति हुई. बताया उत्पादन बढ़िया हुआ. निदेशक ने अन्य क्षेत्र में धान की उपज का जायजा लिए जाने की जानकारी दी. वहीं मनियारपुर व बंगराहा गांव में सोमवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें जीरोटिलेज से गेहूं की बोआई,मिट्टी जांच,यांत्रिकीकरण के साथ पराली जलाने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गयी. मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रंजीत कुमार,एटीएम मधुकर श्लोक,मुकेश चौधरी,गिरीश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version