लीची के बाद अब आम पर रेलवे की नजर

लीची की लोडिंग के बाद अब रेलवे की नजर आम के व्यापारियों पर भी है. अधिक से अधिक आम का व्यापार रेलवे मार्ग के माध्यम से किया जा सके. इसके लिए रेलवे ने मुहिम शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 10:38 PM

समस्तीपुर : लीची की लोडिंग के बाद अब रेलवे की नजर आम के व्यापारियों पर भी है. अधिक से अधिक आम का व्यापार रेलवे मार्ग के माध्यम से किया जा सके. इसके लिए रेलवे ने मुहिम शुरू कर दी है. समस्तीपुर रेलखंड के अलावा दरभंगा रेल खंड के भी व्यापारियों को रेलवे के माध्यम से पार्सल से माल भिजवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. सीनियर डीसीएम सूची सिंह के निर्देश पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक दिलीप कुमार के नेतृत्व में विगत दिनों व्यापारियों को आम भेजने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर बैठक भी की गई. इस दौरान व्यापारियों को बताया गया कि माल लोडिंग की सुविधा के साथ ही बेहतर दर मिलेगी. जिससे आम दूर दराज के इलाकों में भी सकुशल रेलवे के माध्यम से पहुंचा जा सकेगा. अभी जहां ट्रांसपोर्ट ही महत्वपूर्ण साधन रहा है. ऐसे में रेलवे के लिए यह क्षेत्र बड़ा साबित होगा. बताते चले कि जयनगर, मधुबनी, दरभंगा के कई इलाकों में आम की काफी अच्छी फसल होती है. अमूमन स्थानीय व्यापार भी करीब 14 टन से रोजाना ज्यादा है. ऐसे में, अगर आम के व्यापारियों को देश के अन्य शहरों का बाजार मिल पाएगा, तो इससे लोकल व्यापारियों को काफी मुनाफा होगा. बताते चले कि फिलहाल लीची की लोडिंग जोरदार चल रही है. पवन एक्सप्रेस में बाकायदा इसके लिए एक एसएलआर रेलवे ने उपलब्ध कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version