निजी क्लिनिक में मरीज की मौत के बाद शव रोका, हंगामा

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आदर्शनगर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 11:17 PM

समस्तीपुर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आदर्शनगर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई. जिसके बाद अस्पताल कर्मियों ने इलाज के बाकी रुपये नहीं देने पर शव को बंधक लिया. इसको लेकर मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतका के परिजन व अस्पताल कर्मियों से घटना के बारे पूछताछ किया. जिसके बाद दोनों पक्ष में सुलह हुई. परिजनों को मृतका का शव मिला. इस बाबत मृतका के पिता खानपुर थाना क्षेत्र के मधु टोल निवासी मनोज कुमार साह ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की थी. बताया कि बीते 17 जनवरी को उनकी 19 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी को सर्दी-बुखार था. उसे शहर के आदर्शनगर स्थित उस निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां मरीज की हालत गंभीर बता कर अस्पताल कर्मियों ने उसे आईसीयू में जबरन भर्ती कर दिया था. इलाज और दवा के नाम पर उनसे एक लाख 37 हजार रुपये भी लिया. मरीज की मौत के बाद शव मांगने पर उनसे और 50 हजार रुपये की डिमांड की गई और उन्हें गाली देकर भगा दिया गया. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version