अधिक उत्पादन को कृषि ज्ञान वाहन उपयोगी : डा सतपथी
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित परिसर से कृषि तकनीकों से लैस कृषि ज्ञान वाहन को वैशाली जिले के जंदाहा एवं गोरौल प्रखंड में रवाना किया गया.
पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित परिसर से कृषि तकनीकों से लैस कृषि ज्ञान वाहन को वैशाली जिले के जंदाहा एवं गोरौल प्रखंड में रवाना किया गया. जहां वैज्ञानिकों के सहयोग से बेहतर उत्पादन के लिए कृषि विभाग के तत्वावधान में किसानों को समुचित ज्ञानवर्धन करने का एक सफल प्रयास किया जा रहा है. वहीं प्रसार शिक्षा उप निदेशक प्रशिक्षण डा विनिता सतपथी से मिली जानकारी के अनुसार जलवायु परिवर्तन की दौर में कृषि के विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी दी जा रही है. ताकि कम लागत में किसान अधिक उत्पादन कर सकें. इसी क्रम में किसानों को लाभान्वित करने के लिए चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा कि कृषि ज्ञान वाहन के माध्यम से कृषि सूचना एवं उनकी समस्याओं का समाधान किसानों के द्वार पर पहुंचकर मौसम अनुकूल फसलों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने की विद्या से निपुण किया जा रहा है. यह कार्यक्रम किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से और साथ ही साथ उनके समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. इस अवसर पर वीडियो फिल्म के माध्यम से अलग-अलग फसलों की वैज्ञानिक तकनीक और उन्नत किस्म के बीजों की जानकारी दी गई. जहां प्रखंड के विभिन्न पंचायत से पहुंचे किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है