मोहिउद्दीननगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन के सभागार में शुक्रवार कृषिकर्मियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार शर्मा ने की. इस दौरान बीएओ ने हरित चादर योजना के तहत ढैंचा बीच वितरण की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के मुताबिक किसानों के बीच बीज वितरण दो दिनों के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया. तदुपरांत सभी राजस्व ग्राम से मिट्टी जांच के लिए संग्रहित नमूने को 24 घंटे के भीतर मिट्टी जांच प्रयोगशाला भेजने की बात कही. वहीं अनुदानित मिलेट्स की खेती के लिए चयनित सिवैसिंहपुर, राजाजान व भदैया पंचायतों के किसानों की क्लस्टर की सूची अविलंब अपलोड करने का निर्देश दिया. इस दौरान कर्मियों को बताया गया कि 10 वर्ष से कम धान की किस्म का 105 क्विंटल बीज व 10 वर्ष से अधिक धान की किस्म का 22 क्विंटल बीच की प्राप्ति प्रखंड को हुई है, जिसे किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बीज वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. इस मौके पर शिवनाथ कुमार, सरोज प्रसाद, संजीव कुमार, अरुण प्रभाकर, विनोद कुमार शर्मा, राकेश कुमार, सुरेंद्र पासवान, खुशबू कुमारी, राजीव कुमार, धर्मेंद्र दास चौपाल, संदीप कुमार, राकेश रमण, विनोद कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है