समीक्षा बैठक में कृषि कर्मियों को मिला टास्क
प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन के सभागार में बुधवार को कृषिकर्मियों की समीक्षात्मक बैठक की गई.
वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन के सभागार में बुधवार को कृषिकर्मियों की समीक्षात्मक बैठक की गई. अध्यक्षता बीएओ मोहितचंद्र पासवान ने की. इस दौरान कृषि समन्वयकों एवं किसान सलाहकारों को कई टास्क दिये गये. बीएओ श्री पासवान ने बताया कि सभी राजस्व ग्राम का लक्ष्य के अनुसार मिट्टी का नमूना लेकर 24 घंटे के भीतर प्रयोगशाला भेजने का निर्देश समन्वयकों को दिया गया है. समन्वयकों एवं सलाहकारों को हरी खाद योजनांतर्गत प्राप्त ढैंचा बीज का वितरण लक्ष्य के अनुसार दो दिनों के भीतर कराने का निर्देश दिया गया है. अनुदानित मक्का का क्लस्टर में चयन कर अविलम्ब अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. समन्वयक मुकेश कुमार देव, मनोज कुमार दत्ता, रघुनाथ चौधरी, प्रभात कुमार देव, सलाहलार शम्स कमर अंसारी, महेश भगत, कुमारी अनामिका, आदित्य कुमार, मनोज कुमार, राम आमोद ठाकुर, सरोज कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है