Loading election data...

मिट्टी नमूना संग्रहण में जुटा कृषि विभाग

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रखंड कृषि विभाग की ओर से मिट्टी नमूना संग्रहण कार्य तेज कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:36 PM

मोहिउद्दीननगर : मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रखंड कृषि विभाग की ओर से मिट्टी नमूना संग्रहण कार्य तेज कर दिया गया है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि प्रखंड के 17 पंचायतों में इसके लिए कर्मियों को अधिकृत कर दिया गया है. कार्य की जिम्मेदारी कृषि समन्वयकों, किसान सलाहकारों एवं बीटीएस को सौपी गई है. प्रखंड में मिट्टी जांच के लिए 919 नमूना का संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. नमूना संग्रहण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. अब तक 415 नमूना संग्रहण किया गया है.मिट्टी संग्रहण की जांच से गांव का मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनेगा. बताते चलें कि मिट्टी जांच के बाद किसानों को यह बताया दिया जाता है कि संबंधित खेत की मिट्टी में कौन से तत्व की कमी है. जिसे किसान समझने के बाद किसी फसल की बोआई करने से पहले उसको दूर करने का उपाय पूरा कर लेते हैं. इससे आने वाली फसलें उनकी अच्छी पैदावार देती है. जिससे किसानों को अधिक मुनाफा होता है. इसलिए सभी किसानों को अपने प्रत्येक खेत के टुकड़े की मिट्टी जांच कराने का सुझाव दिया जाता है. ताकि उन्हें पता रहे कि किस प्लाट की मिट्टी में कौन से तत्व कम हैं. वैसी मिट्टी में कौन सी फसल बोये जाने पर उन्हें अधिक लाभ मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version