Loading election data...

ऐपवा करेगी नगर निगम कार्यालय का घेराव : मनीषा

ऐपवा समस्तीपुर प्रखंड की विस्तारित बैठक की गई. अध्यक्षता कुंती देवी ने की. संचालन प्रखंड संयोजक आरती देवी ने किया. बैठक में ऐपवा जिला सचिव मनीषा कुमारी और भाकपा माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने पर्यवेक्षन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 11:05 PM

समस्तीपुर : ऐपवा समस्तीपुर प्रखंड की विस्तारित बैठक की गई. अध्यक्षता कुंती देवी ने की. संचालन प्रखंड संयोजक आरती देवी ने किया. बैठक में ऐपवा जिला सचिव मनीषा कुमारी और भाकपा माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने पर्यवेक्षन किया. ऐपवा का सदस्यता अभियान, अभियान के दौरान क्षेत्र की जनसमस्या को देखते हुए संबंधित आंदोलनात्मक कदम और नगर निगम क्षेत्र के झुग्गी झोपड़पट्टियों में बसे हुए परिवारों को बसे हुए जमीन का पर्चा, इंद्रा आवास, शौचालय और जनसमस्याओं को देखते हुए 13 अगस्त को नगर निगम पर प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है. जिला सचिव मनीषा कुमारी ने कहा कि जिस तरह नगर निगम क्षेत्र के झुग्गी और झोपड़पट्टियों में बसे परिवार की महिलाओं को शौच के लिए ट्रेन के पटरियों के बीच, नदी किनारे जाना पड़ता हैं, वहां उनके साथ गलत तरीके का व्यवहार किया जाता हैं. नगर निगम इस पर स्थाई निदान करे नहीं तो सभी महिलाओं को एकजुट कर 13 अगस्त को नगर निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में प्रखंड संयोजक आरती देवी ने कहा कि ऐपवा समस्तीपुर प्रखंड ले सभी पंचायत में महिलाएं के बीच सदस्यता अभियान चलायेगी और उनकी समस्याओं को संग्रहित कर उनका निदान करेगी. बैठक में संगम कुमारी, निधि कुमारी, सुमन कुमारी, मनीषा कुमारी, मंजू देवी, चिंता देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version